काशी अपने गौरवशाली इतिहास, साहित्य, कला, संस्कृति, मंदिर, घाट, हस्तकला, विभिन्न त्योहार एवं अन्य कई विषयों के कारण प्रसिद्ध है। बी०एच०यू० एवं काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों द्वारा काशी की गलियों, पार्को, घाटों, सड़क के किनारे के भवनों, रिंग रोड आदि सार्वजनिक स्थानों पर कलाकृतियों की पेंटिंग कर स्वच्छ काशी सुन्दर काशी, ग्रीन काशी क्लीन काशी एवं काशी की संस्कृति कला की अवधारणा को साकार किया गया है। इसी कड़ी में मा० प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से काशी सांसद स्केचिंग प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है।